टीचर्स के स्किन टाइट देखकर भटक जाते हैं स्टूडेंट

तमिलनाडु सरकार इन दिनों महिला शिक्षकों और छात्रों के बीच प्रेम संबंध से परेशान है. परेशानी का समाधान जो निकाला गया है, वो और उलझा देने वाला है.

दअसल, स्टूडेंट्स और शिक्षकों के भाग जाने की कुछ घटनाओं के बाद शि‍क्षक एसोसिएशन ने शिक्षकों को वकीलों की तरह काला लंबा गाउन पहनने की सलाह दे डाली है.

टीचर्स एसोसिएशन का मनना है कि काला लंबा गाउन पहनने से स्टूडेंट्स, शिक्षकों की ओर आकर्ष‍ित नहीं होंगे. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, यह सलाह राज्य में दो घटनाओं के घटने के बाद दी गई है. इस रिपोर्ट में है कि 31 मार्च को 26 साल की एक टीचर 16 साल के स्टूडेंट के साथ भाग गई. दूसरी 22 साल की टीचर 20 साल के स्टूडेंट के साथ भाग गई.

ऐसी घटनाओं से परेशान होकर राज्य सरकार ने एक अनौपचारिक समिति का गठन किया और टीचर्स एसोसिएशन से इस बारे में सलाह मांगी गई, लेकिन एसोसिएशन ने जो सलाह दी है उसका इन दिनों सोशल मीडिया में खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. समाधान में न सिर्फ वकीलों की तरह काला लंबा गाउन पहनकर आने का नियम, बल्क‍ि, क्लासरूम में मोबाइल ले जाने पर बैन लगाने और टीचर-स्टूडेंट की हरकतों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी सलाह दी गई है.

टीचर्स एसोसिएशन का मानना है कि वेस्टर्न कल्चर की वजह से और पहनने-ओढ़ने के तरीकों की वजह से हो रहा है. एसोसिएशन के एक सदस्य ने कहा, 'अगर टीचर तंग कपड़े पहनेंगे तो बच्चों का ध्यान आकर्ष‍ित होगा की, टीचर्स को सिर्फ पढ़ाने में ध्यान देना चाहिए न की फैशन की ओर.'

यही नहीं, एसोसिएशन को लगता है कि वॉट्सऐप और फेसबुक भी स्टूडेंट-टीचर अफेयर के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, एसोसिएशन के कुछ सदस्यों को ये सलाह पसंद नहीं आई है.


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top