नई दिल्ली: वर्ल्ड नंबर 1 बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फ़ाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। क्वार्टर फ़ाइनल में सायना को वर्ल्ड नंबर 9 चीन की शिज़िएन वैंग ने सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हरा दिया। दोनों खिलड़ियों के बीच हुए 12 मुक़ाबलों में अब सायना और शिज़िएन दोनों के नाम 6-6 मैच हो गए हैं।
पिछले साल सायना ने शिज़िएन वैंग को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ के सेमीफ़ाइनल में शिकस्त दी थी। फ़ाइनल में उन्होंने कैरोलिना मारिन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीता था और वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई थीं। लेकिन इस बार क्वार्टरफ़ाइनल में सायना नेहवाल की हार से टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती ख़त्म हो गई है।
बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी सायना नेहवाल के 82342 अंक हैं जबकि ओलिंपिक चैंपियन और वर्ल्ड नंबर 2 ली ज़ुएरेई के 80177 अंक हैं। ऐसे में सायना को अंकों का नुकसान तो होगा ही, इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ सकता है। सायना नेहवाल के लिए अगली बड़ी चुनौती इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज़ और फिर अगस्त में जकार्ता में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी जहां वो कभी भी क्वार्टर फ़ाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है।
अहम बात ये है कि कोच विमल कुमार तबीयत ख़राब होने की वजह से सायना नेहवाल के साथ दौरे पर नहीं हैं और बीती रात सायना नेहवाल ने किसी रेस्तरां में खाना खाया और उन्हें संभवत: फ़ूड प्वाज़निंग की शिकायत हो गई। सायना को इसका ख़ामियाज़ा क्वार्टर फ़ाइनल मैच में भुगतना पड़ा।
विमल कहते हैं कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनके पास क़रीब दस हफ़्ते का वक्त होगा जहां इस बार वो अच्छी तैयारी के साथ उतरकर अच्छे नतीजे की उम्मीद करेंगे। वैसे वो ये भी कहते हैं कि दुनिया के टॉप खिलाड़ियों के बीच सायना की चुनौती इतनी भी आसान नहीं होगी।
saina nehwal out from Australian open quarter final , saina nehwal performance