अपनी कार को चिलचिलाती गर्मी से ऐसे बचाएं

जिस तरह सर्दियों और बारिश के मौसम में कार की केयर करने की जरूरत होती है वैसे गर्मियों में भी कार की विशेष केयर करने की जरूरत होती है। हम आपको बता रहे हैं गर्मियों के लिए कार केयर टिपस जिन्हे अपनाकर अपनी कार को रख सकते हैं हमेशा एमदम नई जैसी और कूल।

-घिसे हुए टायर को तुरंत बदलें क्योंकि टायर के ग्रिप घिस जाने पर एयर प्रेसर सीधा टायरों की साइडों पर पड़ता है। गर्मीयों के दिनों में गर्मी पाकर टायर ज्यादा फैलते हैं ऎसे में घिसे हुए टायर पर दबाव पड़ने पर वह फट सकता है। इससे बचने के लिए अच्छा है कि आप नया टायर लगवा लें। साथ ही टायर प्रेशर भी सही रखें टायर प्रेशर होने पर नया टायर भी फट सकता है। इससे बचने के लिए टायर में हवा सही मात्रा में रखें।
- कार इंजन ऑयल चैक करें क्योंकि ताजा ऑयल होने पर इंजन को कार्य करने में जोर कम लगाना पड़ाता है। इसके अलावा फ्रेस ऑयल इंजन के पार्ट्स को भी क्लीन और कूल रखता है।
- कार का एसी चैक करें क्योंकि गर्मियों के दौरान कार में ऎसी ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। एसी में गड़बड़ होने पर तुरंत किसी ऑथॉराइज्ड मैकेनिक से उसें ठीक करवाएं।
- धूप में कार पार्क नहीं करें क्योंकि ऎसा करने पर कार अंदर और बाहर दोनों तरफ से गर्म हो जाती है जिसें एसी चलाकर भी ठंडा करने में काफी समय लगता है। इसके अलावा धूप में कार पार्क करने पर उस पर लगे कॉस्मेटिक्स यानि स्टीकर्स आदि भी उखड़ सकते हैं।
- यूवी प्रोटेक्शन वेक्स का प्रयोग करें क्योंकि धूप में होने पर भी इससे आपकी कार का रंग फीका नहीं पड़ेगा।
- कार में सनशेड लगाएं क्योंकि यह धूप से कार की कैबिन में लगे प्लास्टिक का रंग फीका पड़ने से रोकने समेत उसे क्रेक होने से बचाता है।
- ड्राइविंग के दौरान कार के शीशे चढ़ाकर रखें और एसी चालू कर दें क्योंकि ऎसा करने पर आपकी कार में एयर फ्लो नहीं होगा और उसकी स्पीड बढ़ेगी साथ ही माइलेज भी बढ़ेगा।

how to protect your car in summer , summer tips for your  car 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top