रणबीर ने क्यों कहा अनुष्का "क्रेजी और वाइल्ड" बच्चे की तरह हैं

मुंबई। बेशक इन दिनों टीम इंडिया के उप कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे आम हैं, लेकिन अनुष्का के करीबी दोस्तों में शुमार अभिनेता रणवीर सिंह उन्हें कोहली से बेहतर समझते हैं। हाल ही रणवीर के एक बयान से यह बात साबित भी हो गई। फिल्म "दिल धड़कने दो" के लिए एक अखबार को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने अनुष्का के बारे में कुछ खुलासे किए।

इन दिनों कथित रूप से दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे रणवीर ने अनुष्का की स्मार्ट करियर चॉइस की तारीफ की। रणवीर ने अनुष्का के बारे में कहा, "वे बहुत ईमानदार हैं और जैसा महसूस करती हैं मुहं पर बोल देती हैं। वह इसके परिणाम की परवाह नहीं करतीं। अनुष्का बेहद सिक्यॉर लड़की हैं और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखती हैं। बतौर अभिनेत्री वे बहुत विकसित हुई हैं। दिल धड़कने दो के एक सीन की शूटिंग के दौरान जब कैमरा रोल हो रहा था तब मैं मन में यही सोच रहा था कि वे कितनी विकसित हो गई हैं। उन्होंने हर फिल्म में अच्छा काम किया है और एनएच10 में वे स्टनिंग दिखीं हैं।"

यही नहीं रणवीर ने यह भी कहा कि अनुष्का "क्रेजी और वाइल्ड" बच्चे की तरह हैं। रणवीर ने कहा, "अनुष्का ने कुछ बहुत ही इंटेलिजेंट निर्णय लिए हैं और मुझे उनके काम पर गर्व है।" गौरतलब है कि फिल्म "बैंड बाजा बारात" से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले रणवीर का नाम कभी अनुष्का के साथ भी जोड़ा गया था।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top