इंदौर। 'रियलिटी म्यूजिक शो ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दुनियाभर के टैलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है। 'इंडियन आइडल जूनियर' में एक बार फिर हर प्रदेश के कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिल रहा है। मेरी खुशनसीबी है कि मैं इस सिंगिंग रियलिटी शो का हिस्सा बन सकी।' यह बात इंडियन आइडल जूनियर में इंदौर की प्रतिभागी साक्षी होलकर ने कही। वे सोनी टीवी पर 30 मई से प्रसारित होने वाले इस शो में इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
रियाज बिना मुमकिन नहीं
14 वर्षीय साक्षी ने छह साल की उम्र से ही गाना सीखना शुरू कर दिया था। वे गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सिंगिंग का रिकॉर्ड भी बना चुकी हैं। उनके पिता बिजनेसमैन और सिंगर हैं। साक्षी सिंगिंग के साथ अब तक दो गानों के म्यूजिक भी कम्पोज कर चुकी है। स्कूल के दोस्त उन्हें जूनियर आशा कहते हैं। उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड के बाद अब इंडियन आइडल जूनियर में परफॉर्म करना मेरा जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल होगा। इस कॉम्पीटिशन में कोई भी कलाकार बिना रियाज के फाइनल तक नहीं पहुंच सकता। मैं कोशिश करूंगी कि हर राउंड में बेहतर परफॉर्मेंस देकर इंदौर का नाम रोशन करूं। शो में सोनाक्षी सिन्हा, विशाल डडलानी, शालमली खोलगाडे और सलीम मर्चेंट बतौर जज हैं। उनके सामने परफॉर्म करना काफी मुश्किल टास्क होगा।
खुद का म्यूजिक स्टूडियो मेरा ड्रीम
साक्षी ने कहा कि जब से मैंने संगीत की दुनिया में कदम रखा है, तब से आशा भोसले के गीत गाना पसंद करती हूं। क्लासिकल गीतों के कारण ही आज मैं इंडिया के सबसे बड़े म्यूजिकल प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कामयाब हुई। ऑडिशन राउंड में जजों को मेरी क्लासिकल गीतों की परफॉर्मेंस ही सबसे बेहतरीन लगी थी। साक्षी ने कहा कि इंडियन आइडल जूनियर का खिताब जीतने की कोशिश करूंगी। इस जीत के बाद मेरा ड्रीम है कि मैं खुद का म्यूजिक स्टूडियो शुरू करूं।
हर सीजन में कुछ नया
मुंबई में इंडियन आइडल जूनियर कुछ दिनों पहले लांच किया गया। इस मौके पर जज विशाल डडलानी ने कहा कि भारतीय संगीत का यह एक नया जश्न होगा। टैलेंट की बात करें तो इस सीजन का स्तर हर बार की तुलना में थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी एक जज के रूप में इस शो में नजर आएंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शो में कलाकारों को केवल रियाज नहीं कराया जाता, बल्कि बेहतर आवाज के लिए गले का कैसे ध्यान रखा जाए, यह भी बताया जाता है। अभिनेत्री सोनाक्षी ने कहा कि फिल्मों के हर दौर में संगीतकारों की ऐसी पीढ़ी हमारे सामने होती है, जो संगीत के जरिए कुछ नया करने की कोशिश करती है।