हाईकोर्ट की दहलीज़ पर पहुंची फिल्म "बॉम्बे वेलवेट"

मुंबई। अनुराग कश्यप की फिल्म "बॉम्बे वेलवेट" को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले फिल्म के टाइटल नेम को लेकर तो कभी फिल्म के सीन को लेकर विवादों से घिरी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म हाई कोर्ट पहुंच गई है। दरअसल फिल्मों को लेकर खड़े हुए विवादों से बचने के लिए निर्माता दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

खबर है कि निर्माता नहीं चाहते की फिल्म लोकल केबल ऑपरेटरों और वेबसाइट्स पर फिल्म का पाइरेटेड वर्जन दिखाए। साथ ही वह चाहते है कि फिल्म को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाए। जिसके चलते फिल्म के निर्माता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।

आपको बता दें कि डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म "बॉम्बे वेलवेट" इतिहासकार ज्ञान प्रकाश की पुस्तक "मुंबई फैबल्स" पर आधारित है। जिसमें फिल्म को 1960 के दौर का रूप दिया गया है। फिल्म की डिस्टिब्यूटर कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो इंडिया लिमिटेड ने याचिका में कहा है कि "फिल्म की पाइरेसी से उनकी फिल्म के को-प्रोडयूसर फैन्टम को भारी नुकसान होगा जिस वजह से हमने यह याचिका दायर की है"।

गौरतलब है कि फिल्म "बाम्बे वेलवेट" 1996 के दशक की कहानी पर बेस्ड है जिसमें रणवीर कपूर फाइटर जॉनी बलराज की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस अनुष्का उभरती हुई जैज सिंगर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में डायरेक्टर करण जौहर पहली बार विलेन (कैजाद खमबाटा) की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 15 मई को सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी।

anurag kashyap bombay velvet controversies, b town gossips , bollywood news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top