जयपुर: बॉलीवुड के नाम पर राजस्थान में एक और लड़की के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति (जूलर) ने लड़की को सलमान खान की हिरोइन बनाने का वादा कर उसके साथ रेप किया।
दर्ज शिकायत के मुताबिक मुंबई के जूलरी ट्रेडर ने लड़की के साथ जयपुर के एक होटल में रेप किया। रेप आरोपी ने इसकी फिल्म भी बनाई और लड़की के वॉट्सऐप पर भेजी। कुछ समय पहले दोनों की मुलाकात जयपुर में हुई थी। इस मामले में जयपुर के श्यामनगर पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रेप आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।