रेलवे: खाने मे निकला नट-बोल्ट तो फेक दिया गरमा गरम तेल

नासिक। ट्रेन यात्रा के दौरान खाने में नट-बोल्ट निकलने के बाद शिकायत करने गए यात्रियों पर पैंट्रीकार के वेटर और वेंडरों द्वारा उन पर गरम तेल फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस दौरान तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार को यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस की है। यात्रियों के साथ हुई हाथापाई में दो वेंडर भी घायल हुए हैं। तीन यात्रियों समेत पांचों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आक्रोशित यात्रियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने 16 वेटर-वेंडरों को हिरासत में लिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। करीब सवा घंटे बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।

दिल्ली में आयोजित होने वाले छात्र सम्मेलन में शामिल होने के लिए बंगलुरु के एनएसयूआई के करीब 50 पदाधिकारी व छात्र ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे। यात्रा के दौरान कुछ छात्रों ने पैंट्रीकार के वेंडर को खाना आर्डर किया। खाने में नट-बोल्ट व अन्य अखाद्य पदार्थ निकला। इसकी शिकायत करने यात्री पैंट्रीकार के व्यवस्थापक के पास गए। इस दौरान छात्रों व वेंडरों के बीच विवाद हुआ। वेंडरों ने छात्रों के साथ मारपीट की और उन पर कढ़ाई में रखा गरम तेल भी फेंक दिया। गरम तेल से मधुसुदन यादव (कर्नाटक), नागेश करीअप्पा (हैसुर), मोहम्मद हमीद अब्दुल रहीमान (बंगलुरु) गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथपाई की घटना में निरंजन सिंह तोमर और आकाशसिंह (दोनों वेंडर) घायल हुए।

Railway news , railway case of nasik 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top