मुंबई। बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान इन दिनों धोबी पछाड़ सीख रहे है। आमिर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दंगल में काम कर रहे है । नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म दंगल पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है ।
फिल्म के लिए आमिर ने अपना वजन 95 किलो कर लिया है । आमिर इन दिनों रेलवे के कोच कृपाशंकर से कुश्ती सीख रहे हैं। फिल्म दंगल में आमिर पहले युवा दिखेंगे, फिर 55 साल के पिता और कोच की भूमिका में नजर आयेंगे । आमिर ने कहा दिसंबर तक बढ़े हुए वजन के हिस्से की शूटिंग करूंगा। जनवरी से मई तक पांच महीनों में वजन घटाकर पीके और धूम-3 जैसी फिजीक में आ जाऊंगा। जून में आखिरी शेड्यूल में जवान रेस्लर वाला हिस्सा शूट करूंगा। यह किरदार की जिंदगी का शुरूआती समय होगा जब वह पेशेवर पहलवानी करने लगता है। उसके बाद फिल्म पूरी होगी।
उन्होने कहा, "मेरे किरदार की 25 फीसदी उम्र 25 साल की है, 60 फीसदी 55 की उम्र की है। शेष में मैं 40 का दिखूंगा। मेरी बेटियों की भूमिका के लिए भी युवा अभिनेत्री तय हो चुकी हैं। बचपन के रोल की कास्टिंग हो रही है।" आमिर ने कहा दंगल पिता तथा बेटियों के रिश्ते, देशभक्ति और कन्या शक्ति की कहानी है लेकिन हूयूमर के साथ। सभी कहानियां हास्य अंदाज में राजू हीरानी की फिल्मों की तरह दिखाई जाएंगी।
National wrestling coach Kripa Shankar Patel and aamir khan, aamir khan in dangal