मुंबई. 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में दोषी करार दिए जाने के बाद बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान के समर्थन में आ गए हैं। कोर्ट का फैसला आते ही मां सलमा की तबीयत बिगड़ने पर सलमान की दोस्त संगीता बिजलानी उन्हें संभालने के लिए गईं। इसके बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, प्रिटी जिंटा जैसे हस्तियां भी दोपहर तक सलमान के घर पहुंच गईं। इससे पहले मंगलवार की रात शाहरुख खान और डेविड धवन जैसे दिग्गज सलमान से मिलने पहुंचे थे।
रात में फैमिली के साथ किया डिनर, दुआ कर रहा था परिवार का हर सदस्य
मंगलवार की रात बांद्रा बैंडस्टैंड स्थित घर पर परिवार के सभी सदस्यों के साथ सलमान ने डिनर किया। बताया जा रहा है कि सलमान की मां सलमा बहुत ज्यादा चिंतित हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य एक्टर के लिए दुआ कर रहे हैं। सलमान के पिता सलीम खान ने कहा, ''मैं चिंतित नहीं हूं, यह कहना झूठ बोलना होगा। लेकिन मुझे सबके सामने हिम्मत रखनी होगी। अगर मैंने हार मान ली तो परिवार पर इसका असर पड़ेगा।''
आधी रात को सलमान से मिलने पहुंचे शाहरुख
मंगलवार देर रात शाहरुख खान सलमान को सपोर्ट करने उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, शाहरुख सलमान के घर काफी देर तक रुके रहे। शाहरुख ने केस के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान सलमान के वकील श्रीकांत शिवड़े भी मौजूद थे। अर्पिता की शादी के बाद पहली बार दोनों सितारे साथ थे। सलमान खान से मुलाकात करने फिल्म निर्माता डेविड धवन भी पहुंचे थे। वहीं, सलमान की छोटी बहन अर्पिता और आयुष भी इस दौरान मौजूद रहे।