मेरठ। उत्तर प्रदेश मेरठ पुलिस ने मंगलवार को एक हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश कर दिया. एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे ने शहर की हाईप्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री अशोक सिंघल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस अधिकारियों की मानें तो अशोक सिंधल डॉक्टर थे, जो अपनी दवाइयां कई शहरों में बेचते थे। इसी दौरान किरन नाम की महिला से उनके अवैध संबंध हो गए, जो उनके बेटे अंकित को नागवार गुजरे।
दोनों के बीच तकरार हुई और अंकित ने बेसबोल के बैट से हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया, जिसके बाद घटना को लूट के बाद हत्या का रंग दे दिया गया।
पुलिस ने मामले की गहन छानबीन और सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि हाल ही में पिता के अवैध संबंधों के चलते एक बेटे ने सरेआम अपनी सौतली मां की हत्या कर दी थी। वहीं सरधना में भी एक बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार डाला और अब अंकित ने अपने पिता डॉ अशोक सिंधल की पीट-पीटकर हत्या कर दी।