सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले सलमान इनदिनों ट्विटर और फेसबुक पर अपने फैन्स से लगातार जुड़े हुए हैं.
आए दिन सलमान सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अपने बारे में कई बातें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स को अपने हीरो के बारे में बताया कि वह किसे अपना हीरो मानते हैं. सलमान ने अपने फैन्स को नसीहत देते हुए कहा कि अगर किसी को फॉलो करना है तो 'बाहर का' बाहर से सलमान का कहना था हॉलीवुड से तो सिलवेस्टर स्टैलोन को करो.
सलमान ने इस ट्वीट में कहा, 'सिलवेस्टर स्टोलन है आपके हीरो का हीरो'.
salmaan follow whom on twitter , salman is big fan of sylvester stallone