ब्लैकबेरी का लाइट वेट स्मार्टफोन शानदार कैमरे के साथ

नई दिल्ली। कनाड़ा की स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी ब्लैकबेरी ने धमाका करते हुए नया और अनोखा स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी इसे Blackberry Leap नाम से लेकर आई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए शानदार कैमरे और 1 सिम से 9 नंबर तक इस्तेमाल करने की सुविधा देना है। बड़ी डिस्पले स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन स्लिम और लाइट वेट है।

जून से मिलेगा
हालांकि फिलहाल ब्लैकबेरी लीप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस फोन को इसी साल जून से मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है तब ही कीमत का खुलासा किया जाएगा। इस फोन में 5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसके अलावा यह 8 एमपी मैन और 5 एमपी सेल्फी कैमरे से लैस है।

एक ही सिम से 9 नंबर करें इस्तेमाल
ब्लैकबेरी लीप स्मार्टफोन की यह दूसरी खूबी है कि कंपनी इसके साथ एक ही सिम से 9 अलग-अलग तरह के नंबर इस्तेमाल करने की सुविधा देने जा रहा है। कंपनी की यह वर्चुअल सिम तकनीक है जिसे देने के लिए कंपनी अथॉरिटी और दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है।

Blackberry leap smartphone , Blackberry  leap virtual sim technology smartphone 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top