आपके रोमांस मे अड़चन तो नहीं बनती तन की दुर्गन्ध ?

वैवाहिक जीवन में पत्नी के मुंह से बदबू आये या फिर पति के पसीने से बदबू आये, ये दोनों ही चीजें आपके दोनों के बीच में रोमांस को कम करती हैं और लाइफ पार्टनर के बीच अरूचि का कारण बन जाती हैं। लाइफ पार्टनर के प्रति अरूचि का पैदा हो जाना, कोई छोटी बात नहीं है। इन्हें आप यौन संबंधों के बीच आने ही न दीजिए। 

यह बात इनती छोटी भी नहीं है। ऎसी ही छोटी-छोटी बातें प्यार को कम करती हैं। दाढी आप बनाते ही नहीं हैं। पूरी तरह से छोड रखा है, यह तो अलग बात है, लेकिन आप दाढी रोजाना बनाते हैं और आलस्य या लापरवाही वश उसे बीच-बीच में यूं ही छोड देते हैं। तो इसका आपके व्यक्तित्व पर गलत असर पडता है। 

अधबढी दाढी पत्नी को चुभती है और वह भी ऎसे रोमांटिक क्षणों में जब वह आपके करीब होती। ऎसे कोमल और प्यारभरे क्षणों में पति की दाढी का पत्नी के गले या गालों पर चुभना पत्नी के लिए ठीक नहीं होता है। अकारण ही उसका सारा ध्यान इस चुभन की ओर चला जाता है और पत्नी प्यार की गहराइयों में पूरी तरह से डूब नहीं पाती है।

रोमांस का संबंध मन और आंखों से ही होता है। आंखें जो चीज पसंद करती हैं, मन भी उसे ही पसंद करता है और यदि पति बढी दाढी में पत्नी को अच्छा नहीं लगता है तो वह मानसिक रूप से प्यार के लिए तैयार भी नहीं हो पाती है। इन हालातों में जो यौन संबंध बनते हैं, उनमें पत्नी का पूरा सहयोग पति को नहीं मिल पाता है।

मुंह से बदबू आये या फिर पति के पसीने से बदबू आये, ये दोनों ही चीजें रोमांस को कम करती हैं और जीवन साथी के प्रति अरूचि का पैदा हो जाना, कोई छोटी बात नहीं है और इन छोटी-छोटी बातों से ही ऎसे हालात पैदा होते हैं। इन्हें आप रोमांटिक रिश्लेशन के बीच आने ही न दीजिए।

एक बेस्ट पति बनने के लिए आपको इन सारी गंदी लतों को छोडना पडेगा। यही बात पत्नी पर भी लागू होती है। गंदी आदतें यौन जीवन एवं वैवाहिक जीवन दोनों को ही बिगाडती हैं और पति-पत्नी को एक-दूसरे से दूर ले जाती है। अगर इस तरह की परेशानी हो तो अपने लाइफ पार्टनर से सलीके से बात कीजिए ताकि उसे अपनी बेहज्जती महसूस न हो और आप का वैवाहिक जीवन खुशहाल बन जाये।

relationship ,husband wife relationship bonding 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top