सदी के महानायक दूसरों के प्रति अपने स्नेह और सरहाना को खत के जरिए बयां करने के अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करके सबको चौंका दिया है.
अमिताभ बच्चन ने एक नहीं बल्कि दो-दो खत एक ही अदाकारा को लिखे हैं और यह अदाकारा कोई और नहीं बल्कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाली नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कंगना रनोट हैं.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ' 'क्वीन' के लिए बच्चन साहब ने मुझे अंग्रेजी में लिखा खत भेजा था और इस बार उन्होंने हिंदी में कविता लिख कर भेजी है जिसे मैं अपने माता- पिता को सुना सकती हूं क्योंकि उन्हें सिर्फ हिंदी समझ आती है. मुझे उनकी दोनों चिट्ठियां 2 अवॉर्ड्स जैसी लगती हैं.' कंगना ने अंग्रेजी अखबार से अमिताभ द्वारा खत में लिखी गई चंद लाइने भी शेयर की हैं. उन्होंने कहा, 'अमिताभ जी ने लिखा, 'ऐसा बहुत कम होता है की किसी परफॉर्मेंस को देखकर आंखें भर आएं, तनु के रूप में तुमने मुझे रुलाया. और दत्तो के लिए मुझे नहीं पता 'तनु' के जैसी दिखने वाली 'दत्तो' कौन है लेकिन वो मिले तो मेरी तरफ से शुभकामनायें जरूर देना'.
इतना ही नहीं एक बात ऐसी भी थी जिसने कंगना को भाव विभोर कर दिया, जब बच्चन साब ने उन्हें कहा, 'मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि मैं उस इंडस्ट्री से जुड़ा हूं जिसमें कंगना बसती है'.
amitabh bachchan wrote two letters to kangana , amitabh bachchan reacts on tanu wed manu returns