फिर दोहराई निर्भया की कहानी एक और गैंगरेप

धर्मशाला। दिल्ली के निर्भया कांड की आग समय-समय पर सुलगती रहती है। निर्भया कांड इतना घिनौना अपराध था जिसकी चीखें पूरे देश में सुनाई पड़ीं थी। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में सामने आया है। जहां पर एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ उसके बाद उसके साथ बद से बदतर सुलूक किया गया।

जानकारी के मुताबिक जिस लडक़ी के साथ गैंगरेप हुआ है वह प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि छात्रा ने जब से कॉलेज में दाखिला लिया था तभी से उसको चार युवक परेशान कर रहे थे। युवको की इन हरकतों से परेशान छात्रा ने इसकी शिकायत जब कॉलेज प्रिंसिपल से की तो दरिंदों ने युवती के साथ गैंगरेप कर दिया। इसके बाद लडक़ी गंभीर हालत में सडक़ पर मिली थी।

सोमवार को कॉलेज प्राचार्य आरपी चोपड़ा ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक युवती उनके पास आई थी व उसने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ किए जाने की बात की थी, तो उन्होंने उसकी बहन का नाम पूछा तो उसने नहीं बताया।

उन्होंने उसे लिखित रूप में शिकायत देने को कहा और वह लड़की कमरे से बाहर चली गई। उसके बाद वह कहां गई उन्हें पता और उसने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। उन्होंने कहा कि जब युवती उनसे मिली थी तो उसने पुलिस में शिकायत किए जाने की बात कही थी।

ऐसे में उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस बाबत बात की व महिला थाना धर्मशाला में जाकर खुद जानकारी हासिल की, लेकिन ऐसी कोई भी शिकायत न आने की बात पुलिस ने की।

छात्राओं ने कहा कि उस युवती ने यह भी कहा वह दिल्ली में थी और उसकी बहन ने फोन पर यह जानकारी दी। फोन पर जानकारी मिलते वह और उनके पति दिल्ली से रवाना हुए और सीधे धर्मशाला पहुंचे। युवतियों ने यह भी बताया कि उस युवती को कुछ लोग जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि वह युवती कौन थी जो शिकायत करने पहुंची थी।

सोशल मीडिया में ये खबर हुई वाइरल

घटना के बाद सोशल मीडिया व्हाट्सप्प, फेसबुक पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि छात्रा जिला चंबा की रहने वाली है। छात्रा के माता-पिता नहीं है। बताया जा रहा है कि दरिंदों ने ऐसा सलूक किया है कि लडक़ी के अंदरूनी अंग भी बाहर आ गए हैं।

चर्चा यहां तक है कि टांडा अस्पताल में छात्रा को जान से मारने की कोशिश की गई, जिस कारण उसे इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेज दिया गया है। परंतु प्रदेश के बाहर भेजा जाना भी षडय़ंत्र का ही हिस्सा लग रहा है।

खबरों के मुताबिक यह मामला हाईप्रोफाइल है और इस मामले को दबाने की कोशिश भी की जा रही है। इस मामले में मंत्री से लेकर विधायक के लड़के शामिल हो सकते हैं।

भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन

इस मामले पर भाजपा उग्र हो गई है। पूर्व मंत्री किशन कपूर ने कहा है कि अगर 24 मई तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा आंदोलन करेगी। उन्होंने प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया है।

 Himachal Pradesh  chamba gang rape , gang rape of Dharamsala Students 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top