एक ट्यूटर की ओर से छात्रा को चेस्ट और ब्रेस्ट में अंतर बताने के बहाने छेड़छाड़ करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ाने वाला यह शख्स एक रिटायर्ड टीचर है जो अपनी पोती की उम्र की बच्ची से अश्लीलता किया है।
साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिटायर्ड टीचर जब एक 10वीं की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाते हुए छात्रा को अंग्रेजी शब्द चेस्ट और ब्रेस्ट में अंतर समझाने के बहाने छात्रा के शरीर को छुआ और उससे अश्लीलता की। टीचर की इस शर्मनाक हरकत का मामला जब पुलिस पर तो पुलिस ने मामले को दर्ज टीचर को कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने टीचर को छेड़छाड़ को दोषी मानते हुए टीचर को तीन महीने की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट के अनुसार, टीचर ने छात्रा से ऐसी अश्लील हरकत पहली बार नहीं की बल्कि इससे पहले भी उसने 16 वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत कर चुका है जिसके बारे में छात्रा ने अपनी मां से बताया था लेकिन हैरानी की बात यह है कि छात्रा की मां घटना की जानकारी होने के बाद भी उसे उसी टीचर के पास ट्यूशन के लिए भेजती रही। मां का कहना था कि परीक्षाएं पास हैं ऐसे में अच्छा टीचर मिलना मुश्किल है इसलिए ट्यूशन नहीं छोड़ना लेकिन छात्रा ने जब टीचर की अश्लील हरकत के बारे में तीसरी बार शिकायत की तो उसके घर वाले पुलिस में शिकायत करने गए। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह जब टीचर हिप की मीनिंग बता रहा था तब उसके पीछे टच किया था। उसने बताया कि टीचर छात्राओं की क्लास में गंदे जोक्स भी सुनाता था और लड़कियों को पढ़ाने में उसे कैसा अनुभव होता है यह भी बताता था।