मीडिया पर भड़क उठे सलमान के पापा

मुंबई. हिट एंड रन मामले में सजा पाए सलमान खान के पिता शुक्रवार को घर के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों पर भड़क गए। उधर, पत्रकारों ने उनके भाई अरबाज खान को बिना हेल्मेट बाइक पर बैठ कर जाते हुए कैमरे में कैद कर लिया।

सेशंस कोर्ट से पांच साल की सजा पाए सलमान ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दे रही है। उस पर सुनवाई के मद्देनजर शुक्रवार को टीवी पत्रकार और कैमरामैन उनके बांद्रा स्थित गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर जमा हो गए थे। करीब दस बजे सलमान के पिता राइटर सलीम खान घर की बालकनी में आए और गुस्‍सा कर मीडियाकर्मियों को जाने का इशारा किया। इसके कुछ ही देर बाद अरबाज किसी के साथ बाइक पर निकले। उन्‍होंने हेल्मेट नहीं पहन रखा था। टीवी के कैमरामैन ने उन्‍हें कैमरे में कैद कर लिया।

घर से बिना हेल्मेट के निकले सलमान के भाई अरबाज खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान जब बाइक पर बैठ कर घर से निकले तो न उन्‍होंने और न ही बाइक चलाने वाले व्‍यक्ति ने हेल्मेट पहन रखा था। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिए भी हेल्मेट पहनना जरूरी होता है। बता दें कि सलमान खान को जिस हिट एंड रन केस में सजा हुई है, उसमें भी साबित हुआ है कि घटना के वक्‍त वह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नशे में गाड़ी चला रहे थे।

फैन्स कर रहे पूजा
इस बीच, फैन्स सलमान की जमानत के लिए देश भर में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वाराणसी में सलमान के फैन्स विशेष यज्ञ कर रहे हैं। सलमान की बहन अर्पिता ने भी कहा है कि अब उन्‍होंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है।

रात भर मिलते रहे सितारे
दो दिन की अंतरिम जमानत पर चल रहे सलमान खान से गुरुवार को भी बॉलीवुड सितारों का मिलना जारी रहा। सजा के एलान के एक दिन पहले यानी मंगलवार से ही सलमान खान से एक के बाद एक कई हस्तियां मिलने आ रही हैं। गुरुवार की रात एक्टर सुनील शेट्टी, ऋतिक रोशन जैसे सितारे सलमान से मुलाकात करने उनके बांद्रा स्थित घर गए। जूही चावला, वहीदा रहमान, करन जौहर, नगमा, गोविंदा, अमीषा पटेल, रवीना टंडन, संगीता बिजलानी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार पहले ही सलमान खान से उनके घर जाकर मुलाकात कर चुके हैं। फैसले से एक दिन पहले शाहरुख खान सलमान से मुलाकात कर चुके हैं।

salim khan issues with reporters , Bollywood news ,
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top