वैज्ञानिक स्पेन में 4,30,000 साल पुरानी एक खोपड़ी का पता लगाने के बाद संभवत: विश्व की सबसे पुरानी हत्या के रहस्य को सुलझा सकते हैं.
रिसर्चरों ने कहा कि खोपड़ी पर मिले घातक घाव के निशान से पुरातात्विक रिकॉर्ड में दर्ज पहले की अंत्येष्टि प्रथाओं के बारे में भी सबूत मिलता है. इस अनुसंधान में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने सहभागिता के साथ कार्य किया जिसमें बिंघमटन यूनिवर्सिटी के मानव विग्यानी रॉल्फ क्वाम और अन्य कई लोग शामिल थे. यह अनुसंधान उत्तरी स्पेन के पुरातात्विक स्थल सीमा दे लोस हुएसोस में हुआ.
एक भूमिगत गुफा में स्थित इस स्थल में कम से कम 28 लोगों के अवशेष मिले हैं ओैर ये सभी 4,30,000 साल पहले के हैं. इस जगह तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता एक तेरह मीटर गहरा खड़ा गुहर है. यह अब एक रहस्य है कि इस जगह तक मानव शवों को कैसे ले जाया गया होगा. रॉल्फ क्वाम ने कहा कि यह अच्छा सबूत है और इससे उस समय के व्यवहार के बारे में काफी कुछ पता चलता है. यह शोधपत्र पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित हआ है.