नीलाम होने वाला है माइकल जैक्शन का लक्झरी बंगलो

लॉस एंजेलिस। दिवंगत पॉप किंग माइकल जैक्सन के पुराने घर नेवरलैंड रांच की बिक्री होने जा रही है। सिकेमोर वैली रांच के नाम से मशहूर 2,700 एकड़ में बने इस घर की कीमत 10 करोड़ डॉलर है। इसमें से चिडियाघर के जानवरों को हटा दिया गया है, लेकिन पुष्प घड़ी और ट्रेन स्टेशन अभी भी हैं।

"वाल स्ट्रीट जर्नल" के मुताबिक, सांता बारबारा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित लॉस ओलिवोस में बने इस घर में एक छह शयनकक्षों, 12,000 वर्गफुट के घर और दो अतिथिगृहों सहित 22 भवन हैं। जैक्सन ने 1987 में यह घर 1.95 करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था। इसमें 50 सीटों वाला फिल्म थिएटर भी है।
यह घर जैक्सन के खिलाफ लगे बाल यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद जांच के घेरे में आ गया था।

michael jackson home , hollywood news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top