संदीप से इतना डरते क्यों हैं क्रिसगेल

बेंगलुरु. 57 गेंदों में 117 रन बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आक्रामक बैट्समैन क्रिस गेल पहले ओवर में डर रहे थे। वे किसी भी तरह उस ओवर को जल्दी खत्म करना चाहते थे। गेल ने उस ओवर में सिर्फ एक रन ही बनाया। 

मैच के बाद इस बात का खुलासा करते हुए गेल ने कहा, "मैं पहले ओवर में संदीप की गेंदों को संभलकर खेलना चाहते थे। इसके लिए मैंने पहले से ही प्लानिंग कर ली थी। मुझे डर था कि जल्दीबाजी में कोई गलती न हो जाए। संदीप ने पिछले सीजन में मेरे खिलाफ काफी अच्छी बॉलिंग की थी। वह अपफ्रंट पर काफी अच्छी बॉलिंग करता है। उसकी बॉल भी काफी स्विंग होती है। मैं बस पहला ओवर किसी भी तरह जल्द खत्म करना चाहता था। मैंने दूसरे ओवर में जैसे ही पहली बाउंड्री लगाई, फिर मेरा लय वापस आ गया और मैं फ्री होकर खेलने लगा।"

गेल ने पंजाब के बॉलर्स की तारीफ की
गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के बॉलर्स की धज्जियां उड़ा दीं, बावजूद इसके उन्होंने पंजाब के बॉलर्स की तारीफ की। गेल ने कहा, "डेथ ओवर्स में पंजाब के बॉलर्स ने काफी अच्छी बॉलिंग की। एक समय हमारा स्कोर 250 रन के पार जाता दिख रहा था, लेकिन पंजाब के बॉलर्स ने डेथ ओवर्स में अच्छी यॉर्कर गेंदें फेंकी। बॉल भी स्विंग कराई। इस कारण हमारा स्कोर रुक गया। इसके लिए पंजाब के बॉलर्स की तारीफ जरूर करनी चाहिए।"

कोहली के साथ 119 रनों की पार्टनरशिप की
पंजाब के खिलाफ गेल ने 46 गेंदों में सेन्चुरी बनाई और 117 रनों की पारी में 7 चौके व 12 छक्के लगाए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप की, फिर एबी डिविलयर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की। गेल ने दूसरे ओवर से पंजाब के बॉलर्स पर आक्रमण करना शुरू किया। मिचेल जॉनसन के उस ओवर में गेल ने 20 रन ठोके फिर संदीप के अगले ओवर में 22 रन ठोक दिए।

गेल के आईपीएल में 3000 रन पूरे
क्रिस गेल ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बैट्समैन बन गये हैं। गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 8 में बुधवार को अपनी पारी का 52वां रन बनाने के साथ ही 3000 रन पूरे कर लिए। आईपीएल में 200 छक्के मारने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले गेल ने मात्र 22 गेदों में अपनी हाफ सेन्चुरी पूरी की। गेल आईपीएल में अपने 76वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। गेल से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर (113 मैच, 3058 रन), मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा (122 मैच, 3246 रन) और चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (125 मैच, 3581 रन) को यह उपलब्धि हासिल थी।

सिर्फ गेल ही कर सकते हैं ऐसा
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे कप्तान विराट कोहली ने कैरेबियाई तूफान क्रिस गेल की जमकर तारीफ की। विराट ने मैच के बाद टीम के ओवरआल प्रदर्शन पर खुशी जताते हुये कहा, "यदि इस प्रदर्शन के बाद मैं खुशी जाहिर न करूं तो इसका मतलब होता कि मेरे साथ कुछ गड़बड़ है। गेल की पारी ने तो सबकुछ बदल दिया। गेल इसी तरह से खेलते हैं और उस समय उन्हें रोकना असंभव हो जाता है। ऐसा कोई और बैट्समैन नहीं कर सकता। मुझे खुशी है कि उन्होंने टीम के लिये इस तरह अपना योगदान दिया। हमारे लिये उनका प्रदर्शन बहुत अहम है।"

विराट को नहीं था विश्वास
विराट ने गेल को लेकर कहा, "मैं स्लिप में अपने खिलाड़ियों को कह रहा था कि मुझे नहीं लगता कि गेल को औरेंज कैप मिल पाएगी। लेकिन इस पारी के बाद चीजें बदल गई हैं और एक और पारी के बाद वह कहेंगे कि मुझे मेरी कैप दे दो।"


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top