रतिया। राजस्थान की जेल में बंद पति को छुड़वाने की एवज में जबरन शादी करके लाखों रुपये की नकदी व सोने के जेवरात छीनने के पश्चात करीब 10 दिन तक पिस्तौल के बल पर महिला से बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने जिला पुलिस कप्तान के माध्यम से शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पुलिस कप्तान के आदेश पर महिला की शिकायत पर रतिया थाना में ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर संबंधित राजस्थान पुलिस को सुचित कर दिया गया है। राजस्थान क्षेत्र के गांव मुन्नसुरी तहसील भादरा निवासी भागीरथ पुत्र राजेंद्र कुमार, सरोज रानी पत्नी राजेंद्र, बिक्रम पुत्र राजेंद्र, शेर सिंह व भागीरथ की माता के खिलाफ मामला दर्ज करने के सिफारिश की गयी है।
हालांकि इस मामले को लेकर रतिया थाना में भी शिकायत की थी लेकिन मामला राजस्थान का होने के कारण रतिया पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। अपने व परिवार की जान को खतरे की आशंका के चलते महिला ने पुलिस कप्तान से उक्त आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
बच्चों को मारने की धमकी
महिला का आरोप है कि पिस्तौल दिखाकर वह युवक उसे धमकी देता रहा कि अगर उसने किसी को भी बताया तो उसके बच्चों को जान से मार दिया जायेगा। इस युवक के साथ के अन्य आरोपी भी निरंतर उस पर यही दबाब बनाते रहे कि उसकी भागीरथ से शादी हो चुकी है इसलिए वह अपने पति व बच्चों को भूल जाये। इस शोषण से परेशान होकर वह आखिर उनके चुगंल से छूट आई और अपने मायके रतिया के गांव बाह्मणवाला में आ गई। गांव में आने के पश्चात मानसिक परेशानी के चलते काफी बीमार हो गई। बाद में जब उसका पति जेल से जमानत पर रिहा होकर आया तो उसको पूरी दास्तां बता दी।
यह है शिकायत
रतिया उपमंडल के गांव की एक विवाहिता ने लिखित में कहा है कि उसकी शादी करीब 6 वर्ष पहले राजस्थान में जगसीर सिंह नामक युवक के साथ हुई थी और उसके दो बच्चे भी हुए। उसके पति पर राजस्थान में एक केस बनाया गया था और वह जेल में था। महिला के अनुसार वह अपने पति की जमानत के लिये जब इधर-उधर भटक रही थी तो उस दौरान उसकी मुलाकात गांव मुन्नसुरी तहसील भादरा निवासी भागीरथ के साथ हुई। आरोप है कि उक्त युवक ने उसके पति की जमानत करवाने का आश्वासन दिया था और इसके लिए उसने एक लाख रूपये नकद व 2 तोले सोने के जेवरात मांगे थे। आरोप है कि जमानत करवाने की एवज में उसने पैसे व जेवरात दे दिये थे, लेकिन उक्त युवक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस पर दबाब बनाया और उसके साथ जबरन शादी करके उसे 10 दिन तक एक कमरे में बंद रखा और उक्त युवक उसके साथ बलात्कार किया।