लॉन्च की तैयारी मे BMW मोटार्ड की न्यू बाइक

नई दिल्ली। भारतीय दुपहिया वाहन निर्माता टीवीएस और जर्मनी की प्रसिद्ध सुपरबाइक्स निर्माता बीएमडब्लू मोटार्ड मिलकर एक नई बाइक लेकर आ रहे हैं। यह बाइक अब बन कर तैयार हो चुकी है तथा कई बार सड़कों पर टेस्ट राइड के दौरान देखी जा चुकी है। TVS-BMW की यह स्ट्रीट फाइटर बाइक है जो जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

टीवीएस-बीएमडब्ल बाइक के खास फीचर
हालांकि फिलहाल इस बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसका कोड नेम K03 रखा गया है। टेस्ट राइड के दौरान स्पाइ कैमरों द्वारा इस बाइक के कई फोटो लिए जा चुके हैं। इस टीवीएस-बीएमडब्लू बाइक के फोटो इंटरनेट पर उपलब्ध है। यह एक सिलेंडर वाली बाइक है जिसमें लगभग 300 सीसी का इंजन दिया जा रहा है। अग्रेसिव फेयरिंग वाली इस बाइक में स्टाइलिशन अलॉय व्हील्स तथा दोनों व्हील्स डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इस बाइक में वन पीस स्टाइलिश सीट दी गई है। इस बाइक बीएमडब्लू और टीवीएस दोनों कंपनियों का लोगो होगा।

इसी साल होगी डिस्पले
माना जा रहा है कि TVS-BMW K03  बाइक को इसी साल इटली में आयोजित होने जा रहे 2015 EICMA 2015 के दौरान प्रदर्शित किया जा सकता है। हालांकि ऑफिशियल तौर पर यह बाइक 2016 तक मार्केट में उतारी जा सकती है।

TVS BMW bike , new launching of tvs bmw bike 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top