मुंबई। बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा अपनी बोल्ड तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं लेकिन पहली बार अपनी मां के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी मां के बारे में कई ट्वीट किए। पूनम पांडे ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब मैंने मेरी मां से पूछा कि वह क्या चाहती हैं तो उन्होंने कहा, कपड़े पहना करो और बाथरूम सेल्फी मत लिया करो।’
इस ट्वीट के बाद पूनम ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिर मैंने अपनी मां से कहा ठीक है बाथरूम सेल्फी नहीं तो क्या बेडरूम सेल्फी तो ले सकती हूं? उन्होंने मुझे गाली देना शुरू कर दी।’
पूनम ने एक और ट्वीट में अपनी मां के लिए प्यार का इजहार करते हुए कहा, ‘मां मुझे डायटिंग के लिए रोकती हैं, बाथरूम फोटो को पोस्ट करने से रोकती हैं, कपड़ों को पहनकर कुकिंग करने को कहती हैं, लेकिन मैं उनकी बात नहीं मानती लेकिन फिर भी मैं उनसे प्यार करती हूं।’