इस गायिका को मिला 'दादासाहेब फालके अवार्ड | bollywood news in hindi

मुंबई। एक अभूतपूर्व बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं गायिका यास्मीन एहसान, पेशे से वकील, समाजसेविका होने के साथ सुरीली आवाज़ की धनि भी हैं यास्मीन, और जब से उनका पहला रोमांटिक संगीत एल्बम "तेरे इश्क़ में" हिट हुआ है, जिसमे उनका साथ दिया है लोकप्रिय गायक शान ने, यास्मीन सातवे आसमान पर है।

इस एल्बम के वीडियो में स्वयं यास्मीन ने अभिनय किया है और लोगो ने इसे काफी सराहा है। यहाँ तक नवोदित गायिका के रूप में उन्हें \'दादासाहेब फालके अवार्ड\' से सम्मानित किया गया, जिसके लिए लोग तरसते रहते है, पर किसी बिरले को ही मिलता है।

आपको बता दें कि गायकी को यास्मीन ने शौकिया तौर पर अपनाया था, पर जब उनके द्वारा गया एक भक्ति गीत \'चलो शिर्डी चलो\' ने अभूतपूर्व कामयाबी हासिल की, तो उन्हें अपनी काबिलियत पर विश्वास ढृढ़ हुआ, लिहाजा उन्होंने अपने पेशे और शौक दोनों में संतुलन बनाये रखा, सप्ताह के दिनों में यास्मीन वकालत करती हैं व सप्ताहांत में गीतों की रिकॉर्डिंग।

यास्मीन की माता शमीम एहसान ने हमेशा उसका हौसला बढ़ाये रखा, वे इस एल्बम "तेरे इश्क़ में" की निर्मात्री भी हैं, गीतों को स्वर दिया है यास्मीन एहसान और शान ने, लिखा है जीतेन्द्र मिर्जापुरी और नाज़ एहसान ने और संगीत से सजाया है संगीतकार रफ़ीक राजा व् ज़िआ एहसान ने। \'दादासाहेब फालके अवार्ड\' हासिल करने के बाद यास्मीन जल्द ही कुछ नए मधुर गीतों का संकलन लेकर संगीत प्रेमियों के समक्ष आएँगी।

yasmeen ahsan  awarded for song ,  yasmeen ahsan new release 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top