अजहरूद्दीन की बीवी बनेगी नर्गिस फकरी | bollywood news in hindi

मुंबई। मोहम्मद अजहरूद्दीन पर बन रही बायोपिक में इमरान हाशमी लीड रोल निभा रहे हैं। खबर है कि फिल्म में अजहर की वाइफ संगीता बिजलानी के रोल के लिए नर्गिस फाखरी से बात की जा रही है। प्रोडक्शन टीम नर्गिस से इस बारे में बात भी कर चुकी है।

नर्गिस को स्टोरी पसंद आई है, लेकिन इस समय वे अपनी हॉलीवुड फिल्म "स्पाय" के प्रमोशन में बिजी हैं। जब वे वहां से लौटेंगी, तब ही इस बारे में फाइनल डिसीजन होगा। चर्चा है कि नर्गिस ने भी संगीता की तरह मॉडलिंग के बाद बी-टाउन में कॅरियर शुरू किया था। यही वजह है कि मेकर्स को लगता है कि नर्गिस बेहतर तरीके से ऑनस्क्रीन संगीता का रोल प्ले कर सकेंगी। कुछ समय पहले खबरें थी की संगीता का किरदार करीना कपूर निभाएंगी लेकिन सलमान के मना किए जाने पर करीना वह किरदार ठूकरा दिया। हालांकि बाद में यह भी खबरें थी की संगीता का रोल एक्ट्रेस रवीना टंडन को मिल गया है।

गौरतलब है कि संगीता, अजहर की दूसरी वाइफ हैं। उनकी पहली वाइफ नौरीन हैं। फिल्म में नौरीन का किरदार प्राची देसाई निभा रही हैं।

nargis fakhri upcoming project , Bollywood news , 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top