मुंबई: जब भी अदिति राव हैदरी का नाम लिया जाता है तो एक क्यूट सी प्यारी सी लड़की का चेहरा अपने आप सामने आ जाता है। अदिति वो बॉलीवुड एक्ट्रैस है जिन्होंने कैमरे के सामने कपड़े उतारने की शर्त रख डाली थी और अब हाल ही में इस हॉट एंड टैलेंटेड एक्ट्रैस अदिति ने GQ मैगज़ीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है।
इस फोटोशूट में अदिति का गेटअप काफी ग्लैमरस होने के साथ-साथ सिडेक्टिव लुक दे रहा है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है बल्कि इससे पहले भी अदिति हॉट फोटोशूट करवा के साथ-साथ बिकिनी सींस और बोल्ड किसिंग सीन से दर्शकों के दिलों पर अपना जलवा कायम कर चुकी है।
aditi rao hydari go magazine photoshoot , hot and bold aditi rao hydari