पढ़िए नई नैनो जैनेक्स में क्या क्या है खास | Book Your Car @5000 Only

देश की सबसे स्मॉल हैचबैक का खिताब पा चुकी टाटा नैनो के अपग्रेड मॉडल नैनो जैनेक्स के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि देशभर के डीलर्स ने 5,000 रूपए से इस कार की एडवांस बुकिंग करना शुरू कर दिया है।

इधर, टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई कार के लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली है, जिसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में ही इसके लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं। नैनो जैनेक्स को XE, XM, XT और AMT मॉडल XTA सहित कुल 4 वेरिएंट में देश के कार बाजार में उतारा जाएगा।

कार निर्माता कंपनी ने अपनी पिछली एंट्री लेवल हैचबैक के मुकाबला इस मॉडल में कई छोटे-बड़े अपग्रेड किए हैं, इन बदलावों में स्माइली ग्रिल, स्मोक्ड् हैडलेम्प्स और ब्लैक कलर स्कीम के साथ टाटा लोगो शामिल हैं। रियर प्रोफाइल में खुलने वाला बूट कम्पार्टमेंट का प्रयोग पहली बार किया गया है जो एक प्लस पोइंट हो सकता है। मेनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट में बूट स्पेस 110 लीटर, वहीं AMT मॉडल में 94 लीटर केपेसिटी के साथ है। केबिन में देखें तो अपडेटेड पावर स्टेरिंग व्हील और ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ, USB, AUX-IN व 4 स्पीकर कनेक्टिविटी के साथ) दिया गया है।

नैनो जैनेक्स में, AMT फीचर के अलावा स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन भी दिया गया है जो शहर के हैवी ट्रैफिक में काफी मददगार है। इस फंक्शन में बिना एक्सेलेटर का प्रयोग किए कार धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहती है, बस रोकने के लिए ब्रेक का उपयोग करना पड़ेगा।

पावर की बात करें तो इस कार में 624cc, 2 सिलेंडर MPFI नेचुरली ऐस्परैट पेट्रोल इंजन लगा है जो 37.5 bhp पावर के साथ 51 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। नैनो का 4-स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स वाला वर्तमान मॉडल 25.35 किमी प्रति लीटर का आकर्षक माइलेज देता है, जबकि अपकमिंग AMT मॉडल करीब 21.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा।


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top