स्‍विस जैम रोल रेसिपी | cooking tips

आज कल बच्‍चों को काफी बाजार की चीज खाने की आदत लग गई है। ऐसे में हर मां यह सोचती है कि ऐसा क्‍या बनाया जाए कि बच्‍चे प्रेम से खाएं। तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपको जैम स्‍विस रोल बनाना सिखाएंगे। यह एक प्रकार का स्‍पॉज केक होता है, जिसको सेंट्रल यूरोप में इजात किया गया था। यह गोल-गोल जैम रोल आपके बच्‍चों को काफी पसंद आएंगे। 

आइये जानते हैं इन जैम स्‍विस रोल को बनाने की विधि। 
कितने- 10 स्‍लाइस 
तैयारी में समय- 20 मिनट 
पकाने में समय- 10 से 12 मिनट 

सामग्री- अंडे- 3 पावडर शक्‍कर- 1/2 कप + 1.5 टीस्‍पून मैदा- 1 कप वेनीला एसेंस- 2 चम्‍मच गरम पानी- 2 टीस्‍पून मिक्‍स फ्रूट जैम- जरुरत के हिसाब से आइसिंग शुगर या पावडर शुगर- छिड़कने के लिये 

विधि- सबसे पहले ओवन को 190 डिग्री सेल्‍सियस पर गरम कर लें। रोल बनाने वाले पैन पर थोड़ा सा तेल लगा कर बटर पेपर लगा लें और उस पर भी थोड़ा सा तेल लगा लें। उसके बाद उस पेपर पर थोड़ा सा मैदा डाल कर फैलाएं और बाकी का मैदा पैन को पलट कर छाड़ दें और फिर इसे किनारे रख दें। अब एक बाउल में अंडा ले कर अच्‍छी तहर से फेंटे। फिर उसमें पावडर शुगर मिला कर दुबारा फेंटे। इसके बाद इसमें वेनीला एसेंस और हल्‍का गरम पानी डाल कर चलाएं। फिर इसमें मैदा छान कर डालें और तब तक मिक्‍स करें जब तक कि मैदा अंडे के घोल के साथ मिक्‍स ना हो जाए। घोल ना तो ज्‍यादा गाढा होना चाहिये और न ही पतला। इस मैदे के घोल को तैयार किये पैन में डाल कर फैलाएं। फिर इसे 10 से 12 मिनट तक बेक कीजिये। जब यह बेक हो जाए तब इसे निकाल कर 2 मिनट तक ठंडा होने के लिये रखें। अब टेबल पर एक और बटर पेपर फैलाइये और उस पर मैदा छिड़किये। इस पेपर पर बेक किया गया मैदे वाला रोल पैन से पलटिये। पेपर को धीरे से निकालिये। अब मैदे वाले रोल पर अच्‍छी तहर से चम्‍मच से जैम लगाइये। जब जैम लग जाए तब इसे धीरे धीरे रोल करना शुरु कर दें। जब यह रोल हो जाए तब ऊपर से आइसिंग शुगर छिड़किये और इसे स्‍लाइस में काट कर सर्व कीजिये। 

Swiss jam roll recipe , how to make  tasty  Swiss roll 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top