DU: 8वीं से लेकर पीएचडी तक के लिए नौकरियां | Government jobs

वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (वीपीसीआइ), दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली (डीयू) ने  आईसीएमआर वित्त पोषित, भारत-अमेरिका अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत 15 तकनीकी और गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन (23 मई 2015) की तिथि से 07 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का नवीनतम अद्यतन बायोडाटा संबंधित अधिकारी के पास डाक द्वारा पहुँच जाना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन पत्र की प्राप्ति की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन (23 मई 2015) की तिथि से 07 दिनों के भीतर

पद रिक्ति विवरण
1. रिसर्च एसोसिएट: 01 पद
2. वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (चिकित्सा): 01 पद
3. वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी (नॉन मेडिकल): 01 पद
4. लैब तकनीशियन: 20 पद
5. सामाजिक कार्यकर्ता: 04 पद
6. डाटा एंट्री ऑपरेटर: 01 पद
7. फील्ड परिचर: 03 पद
8. लैब अटेंडेंट: 02 पद

वेतन मान/ पारिश्रमिक
पद 1: रूपए 29,900 प्रति माह
पद 2 : रुपये 65,768 प्रति माह
पद 3 : रुपये 52,614 प्रति माह
पद 4: रुपये 16,560 प्रति माह
पद 5: रुपये 28,773 प्रति माह
पद 6: रुपये 15,732 प्रति माह
पद 7 और 8: रुपये 14,490 प्रति माह

पात्रता मानदंड/शैक्षिक योग्यता
पद 1:  चिकित्सा विज्ञान में डाक्टरेट की डिग्री या 3 साल के अनुसंधानात्मक अनुभव के साथ एमएससी.
पद 2: एक वर्ष के प्रासंगिक अनुभव के साथ एमडी/ एमएस/ डीएनबी
पद 3: 4 वर्ष के अनुभव के साथ विज्ञान में मास्टर डिग्री
पद 4: (10 + 2) विज्ञान विषयों के साथ और डीएमएलटी एक साल के अनुभव के साथ
पद 5: विज्ञान/ सामाजिक विज्ञान में स्नातक के साथ 2 साल का अनुभव
पद 6:  कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा के साथ हायर सेकेंडरी
पदों 7 और 8: मैट्रिक/ हाई स्कूल

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों के साथ नवीनतम अद्यतन बायोडाटा निदेशक कार्यालय, वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (वीपीसीआइ),  दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली 110007 'के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन (23 मई 2015) की तिथि से 07 दिनों के भीतर संबंधित अधिकारी के कार्यालय पहुँच जाना चाहिए.

vpci DU technical and non-technical recruitments , government job

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top