तैयार होने के बाद जब आप आइने में खुद को निहार रही होती हैं, तो आपको एहसास होता है कि आपका पेट बाहर की ओर निकला हुआ है. और अगले ही पल आप अपनी ड्रेस बदलकर टमी टकर पहन लेती हैं. पर हम सब जानते हैं कि टमी टकर्स कितने असुविधाजनक हो सकते हैं. तो क्यों ना ऐसे कपड़े खरीदे जाएं जो आपके पेट को छुपाएं? यहां जानिए 10 तरीके अपने पेट को छुपाने के बिना टमी टकर की मदद के.
1. कसे हुए कपड़े ना पहनें – अपने ऐसेट्स को हाईलाइट करना हमेशा अच्छी बात है. पर अगर आपका पेट बाहर को निकला हुआ है तो कसे हुए टॉप्स या दूसरे कपड़े ना पहनें. लेगिंग्स पहनें जो आपके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाए ना कि आपके पेट के आस-पास की जगह की तरफ ध्यान खींचे.
2. लेयरिंग का करिश्मा – फिर चाहे आपके हेवी हिप्स हों या निकला हुआ पेट, ये आपकी सारी मुश्किलों को आसान कर देता है. ब्लेज़र्स, किमोनोज़ और जैकेट्स इसके कुछ ऑप्शन्स हैं. जितना लंबा आपका कार्डिगन होगा, उतनी लंबी और पतली आप दिखेंगी. क्रॉप श्रग्स और जैकेट्स से दूर रहें.
3. गहरे रंग पहनें – ब्लैक, ब्राउन, ग्रेज़ और ब्लूज़ जैसे गहरे रंग पहनें. चमकीले रंग लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं.
4. पेट के आसपास से ध्यान हटाएं – बेल्ट्स या ऐसी कोई भी चीज़ से दूर रहें, जो आपके पेट के आसपास की जगह पर लोगों का ध्यान खींचे. ये आपके पेट को हकीकत से ज़्यादा बड़ा दिखाएंगे.
5. पेप्लम्स पहनें – अपने पेट को छुपाने के लिए पेप्लम टॉप्स और पेप्लम हाई-वेस्ट स्कर्ट्स ट्राय करने लायक ऑप्शन्स हैं. ये बहुत ट्रेंड में हैं और इन्हें अच्छे से ऐक्सेसराईज़ किया जा सकता है. हालांकि दोनों को एक साथ ना पहनें.
6. हाई-वेस्ट आउटफिट्स ट्राय करें – लो-राईज़ पैंट्स आपके पेट के आसपास इकट्ठा हुए मास को दिखाते हैं, जो बेहद खराब लगता है. इसिलए मिड-राईज़ या हाई वेस्ट पैंट्स या जींस पहनें जो आपके पेट को दबा के रखेंगे.
7. एसिमेट्रिक टॉप्स – अपने पेट को छुपाने का सबसे अच्छा तरीका है एसिमेट्रिक टॉप्स या कुर्ते. पेंसिल पैंट्स के साथ पहने गए लंबे ऐसिमेट्रिक कुर्ते बेहद शानदार लगते हैं. ये बेसिकली वर्टिकल लाइन्स बनाते हैं जो आपके निकले हुए पेट को छुपाते हैं.
8. शर्ट्स को टक-इन ना करें – हर बार जब आप शर्ट पहनकर ऑफिस जाना चाहती हैं, आप उसे टक-इन कर लेती हैं. ऐसा करना बंद कर दें. इससे आपकी शर्ट कमर के पास कस जाती है और आपका निकला हुआ पेट दिखने लगता है.
9. ऐसे फैब्रिक्स पहनें जो चिपके नहीं – कुछ फैब्रिक्स ऐसे होते हैं जो आपके शरीर से चिपक जाते हैं और जिन हिस्सों को आप छुपाना चाहती हैं वो और उभर कर सामने आ जाते हैं. स्पैंडेक्स, नाएलॉन और सैटिन जैसे फैब्रिक्स अवॉएड करें. फ्लोई फैब्रिक्स और गार्मेंट्स को तरजीह दें, जैसे की कॉटन, खादी, जॉर्जेट और रॉ सिल्क.
10. पेट के पास इकट्ठा होने वाले टॉप और कुर्ती चुनें – ए-लाइन सलवार कमीज़ और अनारकली सूट सबसे फायदेमंद रहेंगे आपके पेट को छुपाने के लिए. ऐसे कुर्ते पहनें जो प्लीटेड हो या जो ब्रेस्ट के पास इकट्ठा हुई हों. रैप ड्रेसेज़ और मैक्सी ड्रेसेज़ भी ऐसे में बढ़िया ऑप्शन्स हैं.
Fashion tips , to hide your tummy how is your clothing