टैसल्स को यूज़ करके फ्लर्टी डेकोरेटिव लुक पाये | Fashion Tips in Hindi

आमतौर पर टैसल्स को ग्रैजुएशन कैप्स से ही जोड़कर देखा जाता है पर गुज़रे सालों में डिज़ाइनर्स ने टैसल्स का इस्तेमाल किया है अपने क्रिएशंस में वो एक्स्ट्रा 'hauteness' ऐड करने के लिए. पैरिस-बेस्ड
Sonia Reykel से लेकर Gucci और Louis Vuitton से लेकर Burberry तक, सभी ने अपने क्रिएशंस में टैसल्स का इस्तेमाल किया है. इसके इंडियन अवतार को अकसर लटकन कहा जाता है, जो हमेशा से इंडियनवेयर में बेहद पॉपुलर रहे हैं.

टैसल्स का इंडियन अवतार
टैस्ल्स का इंडियन अवतार यानि की लटकन काफी दिलचस्प और एक्ज़ॉटिक हैं. Manish Malhotra, Vikram Phadnis, Tarun Tahiliani और Ritu Kumar जैसे डिज़ाइनर्स ने टैसल्स के साथ काफी काम किया है. आमतौर पर टैसल्स चोली या ब्लाउज़ में पहना जाता है, पीछे की तरफ लगी डोरी पर लटका कर. आप किसी भी साड़ी को खूबसूरत बना सकती हैं उसके साथ लटकन वाला एक हेवी एम्बेलिश्ड ऑरेंज, रेड या फूशिया ब्लाउज़ के साथ. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपका ब्लाउज़ सिंपल या डल है, एक सेक्सी बीडेड टैसल लगाकर आप उसमें जान डाल सकती हैं. हम सभी नवरात्री के दौरान पहनी जाने वाल चनिया चोली के बारे में तो जाने ही हैं, आप वैसे ही मिरर वर्क वाले लटकनों या बिज्वेल्ड लटकन लगाकर कमाल लग सकती हैं. वेलवेट वाले इस्तेमाल करें, ये कमाल लगते हैं.

कैसे पहनें टैसल्स?
ये फ्लर्टी डेकोरेटिव एम्बेलिशमेंट्स आजकल बेहद पसंद किए जा रहे हैं. हॉलीवुड स्टार Blake Lively, Gwyneth Paltrow, जानी-मानी स्टाइलिस्ट Giavonii Bataglia से लेकर Shraddha Kapoor और Kareena Kapoor जैसी  बॉलीवुड की करेंट डीवाज़  भी टैसल्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. किसी भी रूप में टैसल्स के इस्तेमाल से आप अपने आउटफिट को काफी मज़ेदार बना सकती हैं. फिर चाहे वो खूबसूरत ओरिएंटल टॉप्स के किनारों पर लगे टैसल्स हों या फिर लंबी फ्लोई कलरफुल मैक्सीज़, अनारकलियां, लहंगे या साड़ियां, टैसल्स हमेशा लुक पूरा करने के लिए काफी है. एक इंपॉर्टेंट रूल ये है कि खुद को सर से पांव तक टैसल्स से ढक ना लें, बस कहीं-कहीं इनका इस्तेमाल करें.

ऐक्सेसरीज़
टैसल्स सबसे बेहतरीन ऐक्सेसरीज़ के रूप में लगते हैं. फिर चाहे वो खूबसूरत नेकलेस हों, बैग्स या बेल्ट्स, यहां तक छोटे से छोटे टैसल्स भी काफी खूबसूरत लग सकते हैं. मेटैलिक हील्स के साथ पहने जाने पर ये कमाल लगते हैं. टैसल्स वाले suede फुटवेयर भी इस सीज़न काफी ट्रेंड में हैं तो इसलिए जल्द से जल्द एक जोड़ी आप भी ले आइए. टैसल्स इयररिंग्स के रूप में भी पहनें जा सकते हैं, ये रेगुलर स्ट्रिंग्स और बीडेड वरायटी में अवेलेबल हैं. फॉर्मल ओकेज़न्स में टैसल्ड इयररिंग्स अवॉयड करें, ये पार्टीज़ में ही अच्छे लगते हैं . आप टैसल्ड पेंडेंट्स वाले नेकलेसेज़ के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. अगर आप स्कर्ट के साथ शर्ट पहन रही हैं तो अपने लुक मं एक टैसल्ड नेकलेस ऐड करें. आप टैसल्ड बैग्स की वरायटी देखकर भी हैरान रह जाएंगे, तो लेदर और suede क्लचेज़ या ओवरसाइज़्ड बैग्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिलकुल ना हिचकिचाएं.

fashion tips , use of  tassels 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top