मुंबई। पोर्न स्टार से बॉलीवुड में बेबी डॉल के रूप में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ ठाणे जिले के डोंबिवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ आईटी एक्ट और भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। डोंबिवली पुलिस ने इस मामले को जांच के लिए ठाणे साइबर सेल को सौंप दिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर वी शिवरकर के मुताबिक सामाजिक कार्य करने वाली महिला अंजलि विनोद पालन ने सनी पर आरोप लगाया है कि वह वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करके समाज में अश्लीलता फैला रही हैं और भारतीय संस्कृति को खराब कर रही हैं।
अंजलि की शिकायत पर पुलिस ने सनी के खिलाफ आईटी एक्ट 67, 363, 328 और भादंवि की धारा 292, 292 (ए), 294 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इंडिसेंट रिप्रजेंटेशन ऑफ वुमन की धारा 3 एवं 4 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर शिवरकर के मुताबिक मामले की जांच ठाणे साइबर सेल कर रही है।