इंडिया से पोर्नसाइट चला रही है सनी लियोनी: FIR

मुंबई। पूर्व कनाडाई पोर्न स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन पर पोर्न साइट चलाने का आरोप है। जिसमें उनकी न्यूड फोटोज और वीडियोज है। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है।

गोवा के मारगाओ में रहने वाले अरूण पारूलेकर ने सनी के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज करवाई है। पारूलेकर के मुताबिक ये सब चीजे महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के 67वें सेक्शन के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आती हैं।

शिकायत में ये भी कहा गया है कि ये वेबसाइट सबके लिए फ्री है और उसका कंटेंट इतना बुरा है कि ये तुरंत किसी भी विजीटर की कामी रूचि को जगाता है। आपको बता दें कि सनी की इस हफ्ते ही फिल्म "कुछ कुछ लोचा है" रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं मचा पाई।

sunny leone controversies , sunny leone gossips , b town news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top