Flipkart: 7000 में भी नहीं बिक रहा 25000 वाला YotaPhone

बिजनेस डेस्क। आॅनलाइन शॉपिंग में समझबूझ बहुत जरूरी है। डिस्काउंट के लालच में कचरा भी बेच दिया जाता है। Flipkart पर इन दिनों ऐसे ही एक कचरा फोन को बेचने की कोशिश की जा रही है। मार्केट से पूरी तरह बाउंस हो चुके YotaPhone को भारी डिस्काउंट आफर के नाम पर बाजार में खपाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

24999 रुपए में लांच हुआ YotaPhone इन दिनों 6999 में बेचा जा रहा है। इसके लिए Flipkart पर ऐसे प्रमोशन किया जा रहा है मानो ग्राहकों की लॉटरी लग गई हो परंतु इस फोन का रिकार्ड बताता है कि बाजार ने इसे कतई पसंद नहीं किया। 

ऎसे कम हुई कीमत
योटाफोन को कंपनी ने पिछले साल भारत में 24999 रूपए में उतारा था। इसके बाद इसकी कीमत घटाकर 17999 रूपए कर दी गई है। इसके बाद फिर दूसरी बार इसकी कीमत घटाकर 12999 रूपए कर दी गई। इसके बाद तीसरी बार इसकी कीमत कम करते हुए 8999 रूपए कर दी गई। अब चौथी बार इसकी कीमत में कमी करते हुए 6999 रूपए में उपलब्ध कराया गया है।

योटाफोन के खास फीचर्स
- 4.3 इंच की एलसीडी डिस्पले स्क्रीन आगे और 4.3 इंच की ईपीओ डिस्पले स्क्रीन पीछे की तरफ दी गई है
- 1.7 गीगाहर्त्ज ड्यूलकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम
- 13 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 1 एमपी कैमरा आगे की तरफ
- एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन ओएस पर करता है काम
- डयूल सिम सपोर्ट
- 32 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 3 जी कनेक्टिविटी

yotaphone price , online shopping yotaphone price 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top