लखनऊ मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एलएमआरसीएल) ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों से अनुबंध के आधार पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पदों के लिए पात्र व इच्छुक उम्मीदवार 21 जून 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन ऑनलाइन जमा होना आरम्भ होने की तिथि: 21 मई 2015.
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2015
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2015 से 20 जून 2015 तक
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि: 24 जून से 28 जून 2015 तक
परीक्षा की तिथि: 28 जून 2015.
पदों का विवरण/ पद नाम व संख्या:
1. सहायक अभियंता (जानपद): 08 पद
2. सहायक अभियंता (विद्युत): 04 पद
3. सहायक अभियंता (सिग्नलिंग और दूरसंचार): 03 पद
4. जूनियर इंजीनियर (जानपद): 35 पद
5. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 12 पद
6. जूनियर इंजीनियर (सिग्नलिंग और दूरसंचार): 06 पद
7. सहायक प्रबंधक (वित्त): 02 पद
8. लेखा सहायक: 03 पद
योग्यता मानदंड/ शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान से सम्बंधित विषय व क्षेत्र में डिग्री योग्यता के साथ अनुभव होना चाहिए.
पद 1 से 3 तक: उम्मीदवार ने सम्बंधित विषय बीटेक/बीई किया हो.
पद 4 से 6 तक: उम्मीदवार ने सम्बंधित विषय में 03 (तीन) वर्ष का डिप्लोमा पास किया हो.
पद 7: उम्मीदवार ने सीए या सीडब्ल्यूए किया हो.
पद 8: उम्मीदवार वाणिज्य में स्नातक होना चाहिए.
वेतनमान
: उम्मीदवार को प्रति माह आईडीए के अनुसार नीचे उल्लेखित
वेतन दिया जाएगा -
पद 1 से 3 और 7: रुपए- 20600 से रूपए 46500
पद 4 से 6: रुपए- 13500 से रूपए 25520
पद 8: रुपये 10170 से रूपए 18500
आवेदन कैसे करें
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एलएमआरसीएल की वेबसाइट www.lmrcl.com के माध्यम से 21 जून 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन सफलता पूर्वक जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य की आवश्यकता के संदर्भ में आवेदन प्रपत्र का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
lucknow metro rail recruitment , lucknow metro rail jobs