नई दिल्ली। कैमरे बनाने वाली जापानी कंपनी फुजीफिल्म ने कैमरा मार्केट में धमाका करते हुए सस्ती कीमत में एकसाथ चार कैमरे लॉन्च किए हैं। इन कैमरों की सबसे खास बात ये है कि इनसे फोटो खींचते ही हाथों हाथ उसका प्रिंटआउट निकल आता है। कंपनी ने इन कैमरों को फुजीफिल्म मिनी8, मिनी 25, मिनी 50एस तथा मिनी 90 नाम से उतारा है। इन सभी कैमरों की कीमत क्रमश: 6441 रूपए, 8045 रूपए, 9147 रूपए तथा 10999 रूपए है।
सभी कैमरों की अपनी-अपनी खूबियां है
फुजीफिल्म मिनी 8 एक साधारण ऑपरेशनल सिस्टम वाला कैमरा जिससें फोटो खींच कर हाथों हाथ उसका प्रिंटआउट लिया जा सकता है। इस कैमरे से डिफरेंट मोड्स तथा ब्राइटनेस एडजस्ट करके अच्छी फोटोज ली जा सकती है। यह बच्चों और लेडीज के लिए शानदार कैमरा है। जबकि फुजीफिल्म मिनी 25 एक शानदार सेल्फी कैमरा है।
सेल्फी टाइमर और क्लासिक रेट्रो लुक वाले कैमरे
फुजीफिल्म मिनी 50एस सेल्फी टाइमर के साथ आया है। वहीं फुजीफिल्म मिनी 90 इस सीरीज का सबसे शानदार कैमरा है। कंपनी ने इसमें क्लसिक रेट्रो लुक के साथ बल्ब, डबल एक्सपोजर, मेक्रो मोड तथा हाइपरफोर्मेश फ्लेश जैसे फीचर्स दिए हैं।
fujifilm cameras mini 90 launches , latest launch in camera ,