Gmail मे undo send फीचर ऐसे करे एक्टिवेट: बड़े काम की चीज

यदि आप Gmail के जरिए गलतीवश किसी ऎसे व्यक्ति को Email भेज देते है जिसे नहीं भेजना चाहिए था तो मुसीबत खड़ी हो जाती है लेकिन हम आपको जीमेल में दिए गए ऎसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जो भेजे गए ई-मेल को Undo कर देता है यानि आप भेजे गए ईमेल को अनसेंड कर देता हैं।

अंडू ऑप्शन पर क्लिक करना होता है
इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद जैसे ही आप किसी को ई-मेल करते हैं तो आपको जी-मेल बॉक्स के ऊपर पीली पट्टी में Undo ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप ई-मेल को Undo कर सकते हैं। हालांकि अंडू वाला यह ऑप्शन कुछ ही समय के लिए दिखाई देता है जिस पर आपको जल्दी से क्लिक करना होता है। क्लिक नहीं करने पर कुछ समय बाद यह ऑप्शन अपने आप हट जाता है और ई-मेल सेंड हो जाता है।

Undo फीचर को ऎसे करें एक्टिवेट
- अपने जी-मेल अकाउंट पर जाएं और सेटिंग्स वाले गियर आइकन पर क्लिक कर Settings में जाएं।
- सेटिंग वाले पेज पर सबसे ऊपर वाली पट्टी में दिखाई देने वले Labs बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Undo Send ऑप्शन के सामने दिखने वाले Enable और Disable में से Enable के बॉक्स में टिक करें।
- इसके बाद सबसे नीचे दिखने वाले Save Changes पर क्लिक करें, अंडू सेंड फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

- स्वयं को ही एक टेस्ट मेल करके देखें, जैसे ही ई-मेल सेंड करेंगे तो सबसे ऊपर पीली पट्टी में Undo Send ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें Undo पर क्लिक करें और देखें कमाल।

how to work undo send feature in gmail , use of undo send mail, undo send feature in gmail, How to Activate undo send feature in gmail 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top