नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स 18 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है जिनमें साइंटिस्ट ग्रेड III, जूनियर साइंटिस्ट, जूनियर ट्रेनिंग ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड बी, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और कंप्यूटर ऑपरेटर के पद शामिल हैं.
पद के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्मम से 01 जुलाई 2015 तक या उससे पहले आवेदन करें.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन भेजने की अंतिम तारीख: 01 जुलाई 2015
पदों का विवरण
• साइंटिस्ट ग्रेड III: 06
• जूनियर साइंटिस्ट : 07
• जूनियर ट्रेनिंग ऑफिसर: 01
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट: 01
• स्टेनोग्राफर ग्रेड 'बी': 01
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01
• कंप्यूटर ऑपरेटर: 01
वेतनमान
• पद संख्या 1 और 3 के लिए: 15600-39100+ 5400 (ग्रेड पे)
• पद संख्या 2 के लिए: 9300-34800+4600 (ग्रेड पे)
• पद संख्या 4 और 7 के लिए: 9300-34800+4200 (ग्रेड पे)
शैक्षणिक योग्यता
• साइंटिस्ट ग्रेड III: माइक्रोबायोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/इम्यूनोहिमेटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन/ फार्माकोलॉजी/बैक्टेरियोलॉजी या सेरोलॉजी में पीजी की डिग्री
• जूनियर साइंटिस्ट: माइक्रोबायोलॉजी/ क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी/बायोइंफौर्मेटिक्स/ बायोकेमिस्ट्री/फार्माकोलॉजी या सेरोलॉजी/मॉलीक्यूलर बायोलॉजी में एमएससी की डिग्री
• एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट: मास्टर डिग्री या एमबीए (एच आर को वरीयता) या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन या पर्सनल मैनेजमेंट में डिप्लोमा.
• स्टेनोग्राफर ग्रेड 'बी': किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री.
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
• कंप्यूटर ऑपरेटर: कंप्यूटर ऑपरेटर के कार्य से संबंधित सर्टिफिकेट या डिप्लोमा या कार्य का प्रमाणपत्र
आयु सीमा
पद संख्या 1, 3, 4 और 6 के लिए: 35 वर्ष से अधिक नहीं
पद संख्या 2, 5 और 7 के लिए: 30 वर्ष से अधिक नहीं
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार या व्यक्तित्व परीक्षण (पर्सनालिटी टेस्ट) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार प्रस्तावित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज संलग्न करते हुए आवेदन 01 जुलाई 2015 तक या उससे पहले इस पते पर भेजें.
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय)
ए-32, सेक्टर-62, इंस्टीट्यूश्नल एरिया, नोएडा-201309
अधिक जानकारी के लिए देखे :----
national institute of biological recruitment , sarkari naukari , latest govt jobs