government job | भारतीय रेल में निकली भर्तियां

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल और साउथ वेस्टर्न रेलवे, हुबली ने टिकट असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. ये वैकेंसी साउथ-वेस्टर्न रेलवे में रेगूलर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए है.
पद का नाम
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर

पदों की संख्या: 118

पे स्केल: 5200-20200; (GP-2800) रुपये

उम्र सीमा: जनरल 42 साल, ओबीसी 45 साल, एससी/एसटी 47 साल

योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और रेल परिवहन और प्रबंधन में डिप्लोमा.

महत्वपूर्ण तारीख: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 8 अप्रैल 2015

ज्यादा जानकारी के लिए देखें.www.recruit-app.com/asm-2015/instructions.php


railway recruitment , govt jobs , 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top