Government Jobs: STPI में भर्तियां

भारतीय सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क (एसटीपीआई) ने सदस्य तकनीकी सहयोगी स्टाफ (एमटीएसएस)ईएस-6 और ईएस-5 के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 31 मई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन या डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं,

महत्वपूर्ण तिथियां
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2015
• ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2015
• ऑफलाइन आवेदन (दूर-दराज के क्षेत्रों) की अंतिम तिथि: 25 जून 2015

पदों का विवरण पद नाम:
• सदस्य तकनीकी समर्थन स्टाफ (एमटीएसएस) ईएस -6: 01 पद
• सदस्य तकनीकी समर्थन स्टाफ (एमटीएसएस) ईएस -5: 14 पद

योग्यता मानदंड: शैक्षिक योग्यता:
• सदस्य तकनीकी समर्थन स्टाफ (एमटीएसएस) ईएस -6
1. सीधी भर्ती: अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर/ आईटी में बीई/ बीटेक या समकक्ष हो. या कंप्यूटर/ आईटी/ गणित/ सांख्यिकी/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ भौतिकी में परास्नातक हो. या इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर/ आईटी स्नातक या इसके समकक्ष हो, साथ में इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो.
2. स्थानांतरण आधार: केन्द्र/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ स्वायत्त निकायों के अधिकारी, जो नियमित रूप से अनुरूप पद पर तीन वर्ष से कार्यरत हो. पीबी -2 रुपए [9300-34800] 4200 ग्रेड वेतन के साथ 
• सदस्य तकनीकी समर्थन स्टाफ एमटीएसएस ईएस-5
1. सीधी भर्ती आधार: इलेक्ट्रॉनिक्स/ कंप्यूटर/ सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग किया हो. या प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा या विज्ञान में स्नातक या समकक्ष हो.साथ में संबंधित क्षेत्र में या डीओईएसीसी 'ए' स्तर प्रमाणपत्र हो.
2. स्थानांतरण आधार: केन्द्र/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम/ स्वायत्त निकायों के अधिकारी, जो नियमित रूप से तीन वर्ष तक सेवा में हों. पीबी -1 [रुपए 5200-20200] 2800 रुपये ग्रेड पे के साथ.

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन संस्थान द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी डाक के माध्यम से  15 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 31 मई 2015 तक  निर्धारित प्रारूप के माध्यम से किया जा सकता है.



Government jobs , sarkari naukri , STPI recruitment 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top