भूकंप अनुसंधान संस्थान ने वैज्ञानिक - डी, वैज्ञानिक - सी, वैज्ञानिक - बी, सीनियर भूभौतिकीविद्, भूभौतिकीविद् और जूनियर रिसर्च फैलो के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
महत्वपूर्ण तिथि
• विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 16 मई 2015
• आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर
पदों का विवरण/ पद नाम:
• वैज्ञानिक – डी: 02 पद
• वैज्ञानिक - सी: 02 पद
• वैज्ञानिक - बी: 05 पद
• सीनियर भूभौतिकीविद् : 05 पद
• भूभौतिकीविद्: 05 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो: 10 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने एम.टेक/ एमएससी टेक/ एमएससी भूभौतिकी/ भूविज्ञान/ भौतिकी किया हो.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संस्थान द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए देखे
Institute of Seismological Research (ISR) recruitment , Institute of Seismological Research (ISR) jobs