Bank Note Press recruitment ,Bank Note Press jobs, sarkari naukri
बैंक प्रेस, देवास (मध्य प्रदेश) ने 25 पदों पर भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित पत्र किए हैं. पदों पर नियुक्ति अस्थायी रूप से की जानी है, लेकिन भविष्य में जारी रहने की संभावना है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिनों के भीतर अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि: 23 मई 2015
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर
पदों का विवरण
जूनियर कार्यालय सहायक: 25 पद
योग्यता मानदंड
उम्मीदवार कंप्यूटर ज्ञान के साथ कम से कम 55% अंकों से स्नातक होना चाहिए. अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. कार्यालय कार्यों में प्रवीणता वांछनीय योग्यता है.
आयु सीमा
28 वर्ष
वेतनमान
रुपये 5200 – 20200 पीबी -1, ग्रेड वेतन - रुपये 2000 (सीडीए)
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर पर टेस्ट टाइपिंग, और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://jobapply.in/bnpdewas पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर उस साथ रूपए 100 का गैर वापस बैंक डिमांड ड्राफ्ट, जो महाप्रबंधक बैंक नोट प्रेस, देवास के पक्ष में और भारतीय स्टेट बैंक, बीएनपी शाखा, देवास (मध्य प्रदेश) में देय हो, स्व हस्ताक्षरित आवश्यक दतावेज,व अन्य कागजात के साथ साधारण डाक के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर "पोस्ट बॉक्स नंबर 3076, लोधी रोड, नई दिल्ली -110 003 के पते पर भेज सकते हैं.
Bank Note Press recruitment ,Bank Note Press jobs, sarkari naukri