इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मिताशी ने अपने नए स्मार्ट टीवी MiDE050v01 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह स्मार्ट टीवी 50 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और यह एंड्रॉइड के 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इस टीवी को 51,990 रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में बेचा जाएगा।
मिताशी ने अपने इस स्मार्ट टीवी को मुंबई के एक होटल में लॉन्च किया। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कई क्रिकेटर मौजूद रहे।
क्या हैं फीचर्स-
MiDE050v01 में कंपनी ने 50 इंच का डिस्प्ले दिया है जो 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन क्वालिटी देती है। यह 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसकी मदद से यूजर इस स्मार्ट टीवी पर एंड्रॉइड ऐप्स डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकता है।
अपनी इस स्मार्ट टीवी मे 512 MB रैम के साथ डुअल कोर CPU दिया है। साथ ही यह USB प्लग-एंड-प्ले फंक्शन के साथ आता है। इस टीवी में यूजर 27 अलग-अलग फॉर्मेट के वीडियो प्ले कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट के साथ Wi-Fi और इथरनेट के ऑप्शन्स दिए गए
mitashi full hd tv MiDE 050 v01, mitashi full hd tv MiDE 050 v01 latest launch