मोटापे से मुक्ति दिलाये ये टिप्स | Health Tips in Hindi,

लो कैलोरी आहार बहुत अच्छे माने जाते हैं क्योंकि यह मोटापे और हार्ट अटैक और से बचाते हैं। साथ ही यह खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम कर के शरीर में खून के दौरे को बढाते हैं। क्या आप उन कम कैलोरी वाली सामग्रियो के नाम जानना चाहते हैं जिन्हें भोजन में आराम से डाला जा सके। यह सामग्रियां आपके खुद के किचन में मौजूद हैं जिन्हें आप खाना बनाते वक्त प्रयोग कर सकती हैं। यह डिश के टेस्ट को बिल्कुल भी खराब नहीं करेंगी बल्कि यह स्वास्थ्य को और अच्छा करेंगी। 

मसाले भारतीय मसाले जैसे, हल्दी, दालचीनी, काली मिर्च, लाल मिर्च और दूसरे पिसे मसाले नमक की जरूरत को पूरा करते हैं, जिस वजह से आप कैलोरी ग्रहण करने से रूक जाते हैं। 

जैतून का तेल भोजन बनाते वक्त आप इस तेल का इस्तमाल कर सकती हैं क्योंकि इसमें बिल्कुल भी वसा नहीं होता और यह कैलोरी में भी लो होता है। 

खट्टे फल इन्हें प्राकृतिक वसा जलाने वाला फल भी कहा जाता है। सिट्रस फल जैसे, नींबू, संतरा और मुसम्मी आदि कम कैलोरी वाले फल हैं जिन्हें आप कच्चा या रस के रूप में खा सकते हैं।

लहसुन यह हार्ट के रोगियों के लिये अच्छा माना जाता है क्योंकि यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है, धमनियों को खोलता है और खून का दौरा बढाता है।

मेवा लोगों को लगता है कि मेवा वजन बढाता है लेकिन बादाम और खुबानी कैलोरी में बहुत लो होते हैं और फाइबर में रिच होते हैं। 

health tips , which food is helpful  to burn calories , how to burn calories 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top