वैवाहिक रिश्ते में प्यार जहां एक मजबूत कडी का काम करता हैं, वहीं रिश्ते बिखेरने में भी उसकी अहम् भूमिका होती है। जिन जोडों के बीच रोमांस संबंध अच्छे नहीं होते, वे डिप्रेशन के शिकार तो रहते ही हैं, अपने काम व अन्य रिश्तों पर भी ठीक से ध्यान नही दे पाते हैं। सेक्स संबंधों में व्याप्त तनाव की वजह से विवाहेतर संबंध बन जाते हैं। इसलिए रोमांटिक संबंधों में पैदा हुई अरूचि को समझना व सुलझाना बेहद जरूरी है।
कम्युनिकेशन वैवाहिक जीवन में तनाव या परेशानियां उस स्थिति में ज्यादा उपजती हैं जब पति-पत्नी एक दूसरे से अपने मन की बात या भावनाएं शेयर नहीं करते। यह कम्युनिकेशन गैप उनके अंदर गुस्से की भावना पैदा करता है।
समाधान
1-अपने पार्टनर को रोमांस से जु़डी अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताएं।
2-रोमांटिक माहौल बनाएं और प्यार के पलों में अन्य सब बातों को भुला दें।
3-एकांत के उन क्षणों में ऎसे विषय न उठाएं, जिससे आपका पार्टनर परेशान हो या चिढ जाए।
4-रोमांटिक रिलेशन बनाना अपनी इच्छा थोपना नहीं, वरन् साथी की इच्छाओं का सम्मान करना भी है।
5-रोमांस के लिए प्लानिंग करने में कोई बुराई नहीं है, इस तरह आपको साथी के साथ वक्त बिताने का इंतजार रहेगा।
relationship , romance relationship