पढ़िए कितनी बीमारियों में काम आता है एलोवेरा | Health Tips in Hindi


एलोविरा एक औषधीय पौधा है. इसे ग्वारपाठा, घीकवार और धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है. एलोविरा के जूस का सेवन करने से शरीर में होने वाले पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है. एलोविरा में एक जड़ी-बूटी की तरह कई गुण होते हैं. चेहरे के लिए अमृत और औषधिय गुणों का भण्‍डार है एलोविरा.

आइए जानते हैं एलोविरा के गुणों के बारे में.....
* नजले-खांसी में एलोविरा का रस दवा का काम करता है. इसके पत्ते को भूनकर रस निकाल लें और आधा चम्मच जूस एक कप गर्म पानी के साथ लेने से नजले-खांसी में फायदा होता है.
* जलने या चोट लगने पर एलोविरा जेल या एलोविरा को छिलकर लगाने से आराम मिलता है. जली हुई जगह पर एलोविरा जेल लगाने से छाले भी नहीं निकलते और तीन-चार बार लगाने से जलन भी खत्म हो जाती है.
* एलोविरा का रस बालों में लगाने से बाल काले, घने और मुलायम रहते हैं.
* एलोविरा का रस बवासीर, डायबिटीज और पेट की परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है.
* एलोविरा से मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बों और आखों के काले घेरों को दूर किया जा सकता है.
* एलोविरा गंजेपन को भी दूर करने की ताकत रखता है.
* एलोविरा का जूस पीने से कब्ज की बीमारी दूर होती है.
* एलोविरा के जूस से शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सकता है.
* फटी एड़ियों पर एलोविरा लगाने से बहुत जल्दी ठीक हो जाती हैं.
* एलोविरा का जूस ब्लड में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है.
* एलोविरा का रस मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार और स्वस्थ होते हैं.
* सरसों के तेल में एलोविरा के रस को मिलाकर सिर धोनें से पहले लगाने से बालों में चमक आती है.
* एलोविरा का जूस त्वचा की नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा स्वस्थ दिखाई देती है.
* एलोविरा को सरसों के तेल में गर्म करके लगाने से जोड़ों के दर्द को कम किया जा सकता है.
* तेज धूप में निकलने से पहले एलोविरा का रस अच्छी तरह त्वचा पर लगाने से त्वचा पर सनबर्न का कम असर पड़ता है.
* एलोविरा को सौंदर्य निखार के लिए हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे एलोविरा जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन में भी इस्तेमाल किया जाता है.

health with Aloe vera , Aloe vera health tips 



buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top