नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक कार जैज का नया अवतार लेकर आ रही है। कंपनी मुताबिक Honda Jazz का नया वर्जन 8 जुलाई को ऑफिश्यिल तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। माना जा रहा है फीचर्स और परफॉरमेंस के मामले में हुंडई आई20 को चुनौति पेश करने वाली है।
नई होंडा जैज में डीजल मॉडल
अभी तक भारत में यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही मिल रही है, लेकिन नए मॉडल में डीजल इंजन मॉडल की च्वॉयस भी दी जा रही है। इसके अलावा कंपनी की ओर से नई होंडा जैज के साथ इसकी पॉपुलर मॉडयूलो एसेसरीज भी दी जा रही है। बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर आने वाली नई होंडा जैज को कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित प्लांट पर ही बनाया जा रहा है।
नई होंडा जैज देगी पहले से ज्यादा माइलेज
कंपनी इस कार के नए वर्जन में 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन तथा 1.5 लीटर आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन दे रही है। गौरतलब है कि इन दोनों ही इंजन वाले मॉडल होंडा अमेज सेडान कार में दिए जा चुके हैं। खबर है कि नई होंडा जैज की फ्यूल एफिशियंसी तकनीक में इजाफा किया गया है जिसके चलते यह पहले वाले मॉडल से ज्यादा माइलेज देने वाली है।
Honda Jazz Diesel car , Honda Jazz new car , auto news