टेस्टी पनीर भुर्जी कैसे बनाये | How to Make Paneer Bhurji in hindi

पनीर भुर्जी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। इसे आप कभी भी मिनटों में बना कर खा सकते हैं। तो आइये आज पनीर भुर्जी बनाएं।

आवश्यक सामग्री:
पनीर - 250 ग्राम
घी या तेल - 1 टेबल स्पून
जीरा - एक चौथाइ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - 2-3 चुटकी
हरी मिर्च - 1-2 (बारीक कतर लीजिये)
अदरक - 1 इंच लंबा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
मटर - आधी कटोरी (छिली हुई)
शिमला मिर्च - 1 छोटी (बारीक कटी हुई)
टमाटर - 1 (छोटा कटा हुआ)
गरम मसाला - 1/6 छोटी चम्मच
नमक - स्वादानुसार (आधी छोटी चम्मच)
हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

विधि:
सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लीजिये और सारी सब्जियों को धोकर काट लीजिये।
उसके बाद कढ़ाई में घी गर्म कीजिये और उसमें जीरा डाल कर भून लीजिये। उसके बाद उसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, मटर के दाने, शिमला मिर्च और टमाटर डाल कर अच्छी तरह भूनिये और फिर पनीर, नमक व गरम मसाला डाल कर सबको अच्छी तरह मिला दीजिये।
पनीर भुर्जी तैयार है। अब इसे किसी प्याले में निकाल कर हरे धनिये से सजाइये और गरमा गरम पराठे, चपाती या नान के साथ परोस कर खाइये।

paneer bhurji recipie , how to make paneer bhurji 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top