नईदिल्ली। हरियाणा के करनाल जिले का एक 22 वर्षीय लड़का न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में बुधवार को संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। मंजीत सिंह नाम के इस युवक की लाश बुधवार सुबह ऑकलैंड के एक बीच से बरामद की गई। मृतक करनाल के दरार गांव का रहने वाला था और उसके पिता जीत सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं।
मंजीत दो साल पहले न्यूजीलैाड गया था। वह ऑकलैंड के इंटरनेशनल कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट में सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। पुलिस को ऑकलैंड के मिशन डे बीच से उसकी लाश मिली। ऑकलैंड में ही रहने वाले मंजीत के कजिन नवनीत ने उसके परिवार को उसकी मौत के बारे में जानकारी दी।
अभी तक मंजीत की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। उसकी मां कुलदीप कौर ने बताया, 'मंजीत हमारा इकलौता बेट था। मुझे पता नहीं उसे क्या हुआ था। हमें समझ नहीं आ रहा कि इन हालात का मुकाबला अब कैसे करें।'